स्विस कंपनी IQAir ने 7 वीं वार्षिक विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2024 जारी की
News :- स्विस कंपनी IQAir ने 7 वीं वार्षिक विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2024 जारी की ।
नजर
केवल 7 देशों ने WHO की वार्षिक औसत PM2.5 गाइडलाइंस को पूरा किया है जैसे : आस्ट्रेलिया + न्यूजीलैंड ।
WHO के अनुसार वायु के सूक्ष्म कणीय पदार्थ ( PM 2.5 ) की वार्षिक औसत मात्रा 5 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर ( 5 ug/m3 ) से अधिक नही होनी चाहिए ।
ओशिनिया विश्व का सबसे स्वच्छ क्षेत्र है ।
2024 के 5 सर्वाधिक प्रदूषित देश है : चाड > बांग्लादेश > पाकिस्तान > कांगो लोकतान्त्रिक गणराज्य > भारत
दिल्ली अभी भी दुनिया का सबसे प्रदूषित राजधानी शहर बना हुआ है ।
मेघालय का बर्नीहाट ( असम - मेघालय सीमा ) : यह दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है ।